Star khabre, Faridabad; 18th May : हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास पर खुले दरबार का आयोजन किया जिसमें बिल्डर बीपीटीपी के खिलाफ लोगों ने खुलकर रोष प्रकट किया। दरबार में करीब एक दर्जन से ज्यादा आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि वह बीपीटीपी बिल्डर के अत्याचारों से उन्हें बचाएं। यह बिल्डर रोज नए-नए बहानों से उनसे पैसे वसूलने का प्रयास करता रहता है जो कि कानून के हिसाब से गलत है।
मंत्री राजेश नागर ने बिल्डर प्रतिनिधि को भी फोन कर मामले में जानकारी मांगी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डायरेक्टर अमित खत्री को फोन कर मामले की जानकारी देकर लोगों को राहत देने की बात कही। इस पर खत्री ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बात करने का मशविरा दिया। तय हुआ कि मंगलवार को चंडीगढ़ में जनता के प्रतिनिधि और बिल्डर दोनों टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में आमने-सामने बैठकर मामले को सुलझाएंगे।
जनता का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें नोटिस जारी कर सड़क मरम्मत के नाम पर पैसे की मांग की है जो कि सरासर गलत है। लोगों ने बताया कि अधिनियम के मुताबिक बिल्डर को ही अगले 5 साल तक सड़कों आदि का निर्माण एवं रखरखाव करना है लेकिन बिल्डर ने अभी तक पूरी सड़क ही नहीं बनाई है। सेक्टर 75 से लेकर 89 तक क्षेत्र में फैले बीपीटीपी बिल्डर की अनेक कालोनियां हैं जिनमें अभी तक सड़क, पार्क पानी आदि की व्यवस्थाएं नहीं दी गई हैं लेकिन लोगों से पैसे लेने का काम जारी है। लोग परेशान हैं लेकिन बिल्डर के लोग उनकी एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस मामले में जल्द ही हल निकालेंगे। अगर बिल्डर मनमानी कर रहा है तो यह नहीं चलने देंगे और मंगलवार को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में जनता को राहत अवश्य मिलेगी।