Star Khabre, Faridabad; 10th October : श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर विवाद को लेकर आज एनआईटी में पुतले फूंके जाएंगे। राजेश भाटिया के बडे भाई व बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व इनेलो प्रत्याशी चंदर भाटिया ने भाजपा सांसद और स्थानीय विधायिका पर आरोप लगाए हैं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर राजनीति कर रहे हैं। दरअसल मंदिर पर चल रहे विवाद के चलते अभी दो दिन पहले जनरल रजिस्ट्रार ने मंदिर पर प्रशासक नियुक्त करने का फैसला सुना दिया है जिसे लेकर एक पक्ष प्रशासन से खासा नाराज है। इसी नाराजगी को व्यक्त करने के लिए आज एनआईटी में एक-दो चौक पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव व स्थानीय विधायिका सीमा त्रिखा और जनरल रजिस्ट्रार संदीप गर्ग का पुतला फूंका जाएगा। विरोधी पक्ष इसकी पूरी तैयारी कर चुका है। पुतला फूंकने के कार्यक्रम में विरोधी पक्ष ने कांगे्रसी नेताओं को भी आमंत्रित किया है जिसमें पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा, पलवल के विधायक करण दलाल, तिगांव विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री व विधायक महेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन सिंगला, कांगे्रस युवा नेता विकास चौधरी, नीरज शर्मा, सुमित गौड, आप नेता धर्मवीर भड़ाना, एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना, आप पार्टी के आभास चंदीला शामिल हैं।