Star Khabre, 18th November; Faridabad : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 20 नवंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे स्वच्छ पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई दो परियोजनाएं शहर के लोगों को समर्पित करेंगे।
जलघर से जुड़ी दोनों परियोजनाओं की सभी तैयारियां पूरी ली गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एमसीएफ तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण से जुड़ी स्वच्छ पेयजल सप्लाई से जुड़े सेक्टर 22-, सेक्टर -23 व संजय कॉलोनी के बुस्टिंग स्टेशन/ जलघर का उद्घाटन करेंगे। वहीं अनखीर चौक से दिल्ली बार्डर तक स्पेशल नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे। डीसी विक्रम ने कहा कि साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित किए गए हैं। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे गांव पाली में ओम योग संस्थान ट्रस्ट के 24 वें वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें।