Shikha Raghav, Faridabad; 25th February : एमसीएफ कमिश्नर सोनल गोयल मैडम को झूठ पसंद है। जी हां लेकिन ऐसा हम नहीं बल्कि शहर के एक आरटीआई एक्टिविस्ट कह रहे हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद ने फरीदाबाद नगर निगम कमिश्रर मैडम सोनल गोयल के खिलाफ पीएम और स्टेट के सीएम से शिकायत की है। शिकायत में न सिर्फ उन्होंने यह कहा है कि मैडम को झूठ पसंद है बल्कि यह भी कहा है कि मैडम जनता का पैसा स्वच्छता अभियान के नाम पर मात्र मनोरंजन के लिए फिजूल में खर्च कर रही हैं। उन्होंने पीएम और सीएम से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल फरीदाबाद नगर निगम ने यानि एमसीएफ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर स्वच्छ फरीदाबाद के नाम से एक एकाउंट बनाया हुआ है। इस स्वच्छ फरीदाबाद एकाउंट के माध्यम से नगर निगम अधिकारी शहर को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी बनाने के दिशा में अपने द्वारा किए गए कार्यों को बखान करते हैं। शहर के तमाम लोग इस पेज के माध्यम से नगर निगम के साथ जुड़े हुए हैं।
अब हुआ यूं कि नगर निगम ने जब ट्विटर पर इस स्वच्छ फरीदाबाद एकाउंट के माध्यम से अपने स्वच्छता अभियान के कार्यों का ढिंढोरा पीटना शुरू किया तो शहर के कुछ आरटीआई एक्टिविस्ट और समाजसेवियों ने उन्हें शहर की असलियत से उन्हीं की पोस्ट पर रूबरू करा दिया। इन आरटीआई एक्टिविस्ट और समाजसेवियों ने न सिर्फ उस पोस्ट पर रि-ट्विट करते हुए शहर की गंदगी और समस्याओं की जीवंत फोटो डाली बल्कि यह भी आरोप लगाए कि नगर निगम जनता का पैसा सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए फिजूल में खर्च कर रही है। जबकि इसी पैसे को यदि सही प्रकार से प्रयोग किया जाए तो शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता था। अब मैडम यानि एमसीएफ कमिश्रर को सच कहां पसंद आने वाला था, तो उन्होंने इन सभी आरटीआई एक्टिविस्ट और समाजसेवियों को ब्लॉक कर दिया।
इनमें से एक आरटीआई एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद को मैडम का ब्लॉक करना पसंद नहीं आया तो उन्होंने अब उनकी शिकायत एक ईमेल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री से कर दी है। वरूण श्योकंद ने अपनी शिकायत के माध्यम से पीएम और सीएम को बताया है कि नगर निगम कमिश्रर सोनल गोयल ने उन्हें वह कई अन्य समाजसेवियों को ट्विटर पर सिर्फ शहर की हकीकत और सच बताने पर ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने ईमेल के माध्यम से बताया कि शहर के लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। गे्रटर फरीदाबाद में 22 बिल्डर सोसाइटी व कई गांव हैं जिसमें तकरीबन सवा लाख की आबादी रह रही है लेकिन वहां पर अभी तक सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है। सीवरेज की व्यवस्था न होने के कारण इन सभी सोसायटियों से निकलने वाला मल और कचरा खुले में एक जगह पर डाला जा रहा है जिस कारण भूजल दूषित हो चुका है। यही कारण है कि यहां के लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम इन समस्याओं को दूर करने की बजाए जनता का पैसा मनोरंजन के लिए ईवेंट कर सेलेब्रिटियों को बुलाने पर खर्च कर रहा है। जबकि लोग इन समस्याओं के कारण गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और इस दिशा में निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। वरूण श्योकंद ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में संज्ञान लेने और कडी कार्रवाई करने की मांग की है।
जबकि अन्य आरटीआई एक्टिविस्ट और समाजसेवी सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर मैडम द्वारा ब्लॉक किए जाने का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चित है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मैडम की तानाशाही बता रहे हैं तो कुछ लोग मैडम पर व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि मैडम को झूठ पसंद है।