Star khabre, Faridabad; 19th May : भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बल्लभगढ़ के प्राचीन ऐतिहासिक पथवारी मंदिर के प्रांगण में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले सत्संग भवन की आधारशिला रखी। उनके साथ बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा और बल्लभगढ़ से भाजपा के जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह छोकर मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रगति की राह पर चल रहा है और जनता के सहयोग से इसी प्रकार चलता रहेगा। उन्होंने आगे कहा की 2014 से पहले और आज बल्लभगढ़ क्षेत्र में बढ़ते विकास के बीच का अंतर जनता सब साफ़ देख सकते है। उन्होंने कहा कि विधायक मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ निर्वाचन क्षेत्र ने विगत वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ विकास यात्राएं देखी हैं—चाहे वह स्मार्ट सड़कों का विस्तार हो, पीने के पानी के बूस्टर पम्पों का निर्माण, महिला-महाविद्यालय का अपग्रेडेशन, आईटी-आई आधारित कौशल केंद्रों की स्थापना और सत्संग भवन उसी स्वर्णिम शृंखला की अगली कड़ी है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में कोई आतंकवादी घुसकर किसी घटना को अंजाम देता है तो मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे देती है। हमारी सेना आतंकवादियों को घर में घुसकर मारती है। ऐसा पहले की सरकारों में नही होता था। आतंकवादी आते थे और हमला करके चले जाते है और सरकार चुप बैठी रहती थी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वर्षों 2014 से पहले आमजन छोटे-बड़े कार्यक्रम करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसको मौजूदा सरकार ने ध्यान में रखते हुए अब पथवारी मंदिर में सत्संग भवन के निर्माण की नीव रखी है जिससे भविष्य में यहा सत्संग, भागवत कथा, जैसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम के आलवा जनहित में सुख दुःख के कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के किए जा सकेंगे।
बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हम निरंतर अपनी विधानसभा में विकास कार्य कर रहे है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए बताया की आने वाले समय में फरीदाबाद भारत के नक़्शे पर अलग से अपनी जगह बनाएगा जोकि फरीदाबाद में रह रहे लोगों के लिए एक गौरव का क्षण होगा, साथ ही उन्होंने कहा की पुरे हरियाणा में कनेक्टिविटी के मामले में फरीदाबाद और पलवल का कोई मुकाबला नहीं है| यह सब आप जनता द्वारा मोदी जी और नायब जी को वोट डालकर ही मुमकिन हो पाया है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।