Star Khabre, Faridabad; 08th August : सैकड़ों कालोनीवासियों के साथ भारतीय प्रवासी परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल से मिले। सभी कालोनी वाशी पर्वतीया कालोनी,मायाकुंज से आये हुए थे।यह विरोध प्रदर्शन मोबाइल टावर को लेकर था।अभी कुछ दिन पहले कालोनी वाशियों के साथ संतोष यादव नगर निगम संयुक्त आयुक्त से मिले थे।तभी तत्काल संयुक्त आयुक्त ने जेई टेकचंद डागर को टावर को हटाने के लिए नोटिस देने और हटवाने के आदेश दिए थे,लेकिन जेई ने आदेश की पालना नहीं की और बबलू कौसी नाम के ब्यक्ति ने अपने मकान पर टावर लगा दिया ।
यह पूरा मायाकुंज,पर्वतीया कालोनी का इलाका रिहायसी इलाका है और सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश है कि कालोनी में टावर नहीं लगने चाहिए।फिर भी जबजस्ती गुंडागर्दी के बल पर कालोनी में टावर लगाया जा रहा था।जिसकी वजह से सेकड़ो कालोनीवासी ने नगर निगम का घेराव किया।इस मौके पर रामावतार यादव,आर डी राठौर,अजीत चौहान,रविंदर गौसाई,दीपक सक्सेना,जगदीश नेताजी,उमेश भगेल आदि कालोनी वासी और समाजसेवियों ने कहा कि टावर से खतरनाक किरणे निकलती है जिससे हार्टअटैक,मानसिक रोग,आदि कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है।और आस पास कई स्कूल और रिहायसी इलाका होने के वजह से यह टावर बहुत ही लोगों को नुकसान दायक है।संतोष यादव ने कहा कि इसकी कंप्लेन हमलोगों ने cm विंडो मैं भी कर रखी है ,और मोबाइल टावर के कारण ही आज सैकड़ों की संख्या में पक्षी विलुप्त होते ह जा रहे है।और इंसानों मैं कई तरह की बीमारियों का जमावड़ा है।इसलिए आज हम लोगों ने नगर निगम का घेराव किया है और मांग की है कि जल्दी ही टावर को यहाँ से हटाया जाये अगर जल्दी ही ये टावर नहीं हटाया गया तो यह आंदोलन उग्र रूप लेगा।और हमलोग मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर अपनी मांग रखेंगे।अभी हमें नगर निगम के अधिकारियों ने कार्यवाही के लिए वादा किया है और सीघ्र ही टावर हटाने के लिए अपनी टीम भेज दी है।इस मौके पर रामावतार यादव,rd राठौर ,जगदीश नेताजी,अजीत चौहान,उमेश भगेल,दीपक सक्सेना,राजेंद्र गुसाईं,आसा ,कमला देवी,सुनीता ,मीना,रवि,रविंदर,सुसीला,गुड्डी,लल्लन,राकेस नेगी,ललिता प्रसाद,मनोज,सिसुपाल,सुरेंद्र विष्ट,पवन आदि सैकड़ों कालोनी वासी मौजूद थे।