Star Khabre, Faridabad; 23rd November : अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई ने उपायुक्त महोदय को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डा. आशीष मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा भारतीय मुद्रा पर सम्राट अशोक स्तम्भ (राष्ट्रीय चिन्ह) का आकार छोटा होना व स्थान बदलना जो कि एक असंवैधानिक प्रक्रिया है। अत: सरकार से अपील है कि राष्ट्रीय प्रतीक को यथावत बड़ा व सम्मानजनक स्थान दिया जाए।
ज्ञापन देने जाते समय मुख्य रूप से महासचिव संजीव कुशवाहा, उपप्रधान रामेश्वर कुशवाहा, संयुक्त महासचिव यशवंत मौर्य, सचिव डॉ. शशिकान्त, राजेश मौर्य, डॉ. रमेश मौर्य, मंजू मौर्य, अशोक कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, कृष्णा मौर्य, राजू कुशवाहा, राजेन्द्र मौर्य, वकील हरिओम सैनी आदि लोग उपस्थित थे। वहीं महासभा ने कहा कि सरकार द्वारा मुद्रा पर राष्ट्रहित में लिया गया फैसला ऐतिहासिक व साहसकि है हम इस फैसले का सम्मान करते हैं। इससे देश में व्याप्त कालाधन व कालाबाजारी पर रोक लगेगी