Star khabre, Faridabad, 17th January : युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से गुप्त कार्यवाही करें। साथ ही आमजन को नशा विरोधी गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने में सभी सक्रिय भागीदारी निभाएं। यह बात एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने कही। डीसी विक्रम सिंह ने निर्देशानुसार एसडीएम शिखा ने आज कानून और व्यवस्था को मजबूत करने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नज़र रखने और सकारात्मक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक समन्वय बैठक की।
एसडीएम शिखा ने कहा कि जिला में नशा करने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों की गम्भीरता से निगरानी करना सुनिश्चित करें। नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में जागरुकता फैलाने और जनता को संवेदनशील बनाने में शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। प्रशासनिक अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर पूरी मुस्तैदी, जिम्मेवारी एवं दायित्व के साथ अपने कर्तव्य को निभाएं। युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों को भी आगे आना होगा और सख्त नियम बनाने होंगे। शिक्षण संस्थान नशा रोकने को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए। समय समय पर छात्र-छात्राओं के सरप्राइज बैग और स्कूटी चेक करें। किसी छात्र के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो उसकी और उसके पेरेंट्स की काउंसलिंग करें। स्कूल में आर्ट ऑफ़ लिविंग, मेडिटेशन और योग कक्षाओं का आयोजन करें। हम सबको नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा नशा बेचने वाले की जानकारी देने के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 9050891508 भी बताया गया जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालो की जानकारी दे सकता है। इस अवसर पर एसड़ीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ मयंक भारद्वाज व एसीपी राजेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।