Star Khabre, Faridabad; 15th November : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए डीआरओ उदय गुर्जर सिंह गुर्जर के समक्ष सेक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में जिलाध्यक्ष पद को लेकर युवा कांग्रेसियों ने नामांकन दाखिल किए गए। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के खासमखास एवं बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष नरेश गोदारा ने अपने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेेसी नेताओं की उपस्थिति में युवा जिलाध्यक्ष पद को नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि युवा कांग्रेसी नेता नरेश गोदारा पिछले काफी समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए थे। पिछले दिनों पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के दौरान भी उन्होंने हजारों मेम्बरशिप फार्म भरवाकर युवाओं को पार्टी से जोडऩे का कार्य किया। पार्टी के प्रति उनकी सकारात्मक सोच एवं युवाओं के मिले चौतरफा समर्थन की बदौलत ही उन्होंने इस बाद युवा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के उपरांत नरेश गोदारा ने कहा कि वह कांग्रेस के एक सिपाही है और युवा कार्यकर्ताओं की पहल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के आर्शीवाद व सहयोग से उन्होंने यह कदम उठाया है और उन्हें विश्वास है कि अपने साथियों के सहयोग व आर्शीवाद से वह जरूर विजय हासिल करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, डा. राधा नरूला, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, राजकुमार तेवतिया, बलजीत कौशिक, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा, ओमपाल टोंगर, प्रदेश सचिव दिनेश चंदीला, किरण सिंह गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, एसएल शर्मा, संगठन सचिव ललित भड़ाना, एडवोकेट राजेश तेवतिया, अनीशपाल, प्रदेश सचिव गजेंद्र, प्रदेश सचिव सत्यनारायण, महेश डागर, रवि गोदारा, सन्नी गोदारा, राहुल, जितेंद्र हुड्डा, आशीष भाटी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।