Star khabre, Faridabad; 11th April : संघ लोक सेवा आयोग/यूपीएससी द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा हेतु आयोग द्वारा तय किए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद ने उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में परीक्षा की व्यवस्थित रूप से सम्पन्नता सुनिश्चित करने को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर और स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में यूपीएससी से आए इंस्पेक्टिंग ऑफिसर हिमांशु भी मौजूद रहे।
एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद ने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है, जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण समर्पण और गंभीरता के साथ अंजाम देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असावधानी या चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। किसी अधिकारी को कोई भ्रम या संदेह हो तो समय रहते उसका समाधान कर लिया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को आयोग की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जिले में कुल 12 परीक्षा स्थल निर्धारित किए गए हैं। सीडीएस परीक्षा तीन भागों में संपन्न होगी– पहला सत्र सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरा दोपहर 12:30 से 2:30 तक और तीसरा सत्र दोपहर 4 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। वहीं एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा के तहत पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक चलेगा।
सीडीएस परीक्षा-I हेतु 5 और एनडीए व एनए परीक्षा-I के लिए 7 परीक्षा स्थल तैयार किए गए हैं। इन दोनों लिखित परीक्षाओं में कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर 2661 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पंखे, जैमर, पीने का पानी, शौचालय और स्वच्छता के पर्याप्त इंतजाम हों। सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु परीक्षा परिसर में प्रवेश न कर पाए। उन्होंने यह भी दोहराया कि यूपीएससी के निर्देशों के अनुसार यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस समीक्षा बैठक में सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, तहसीलदार नेहा सहारन, शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।