Star Khabre, Faridabad; 27th August : रक्षाबंधन में अब एक दिन शेष है। ऐसे में बृहस्पतिवार को शहर के बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिलीं। बहनें जहां भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखियों की खरीदारी में जुटी रहीं, वहीं भाइयों ने भी बहनों की पसंद के उपहारों के लिए बाजार की खाक छानी। शहर के हर बाजार में आकर्षक राखियां सजी है। बहनों की भीड़ जहां राखियों की दुकानों पर दिखी, वहीं भाई गिफ्ट गैलरियों, ज्वेलर्स, महिलाओं के कपड़ों की दुकानों में बहनों के लिए अच्छा सा तोहफा खरीदने में जुटे दिखे। बहनों को राखी का तोहफा देने के लिए भाई आभूषण, कपड़े, घड़ी की खरीदारी कर रहे हैं।
मिठाई दुकानों में भी दुकानदार पर्व के अनुरूप मिठाई तैयार करने में जुटे हैं। हालांकि लोगों को मिठाई में मिलावट का भय भी सता रहा है, इसलिए वह चौकस होकर मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। काफी संख्या में लोग मिठाई की जगह चाकलेट, मेवे, पैकेटबंद जूस व फल खरीदना पसंद कर रहे हैं। इस दौरान 100 फीसद शुद्ध मिठाई देने का दावा करने वाले दुकानदारों की भी कमी नहीं है।
रेशम के धागे से बनी खूबसूरत राखियों में भगवान कृष्ण समेत कई खूबसूरत राखियों की ब्रिकी जोरों पर है। दुकानदारों का कहना है कि शुक्रवार को राखियों की ब्रिकी सबसे ज्यादा होगी। इस बार बहनों की मांग के अनुरूप 5 रुपये से लेकर 150 रुपये की राखियों से भाइयों की कलाई सजने वाली है।