Star Khabre, Faridabad; 12th November : इण्डियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि कुरूक्षेत्र के सांसद राज कुमार सैनी का 13 नवम्बर को पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित फतेहपुर बिल्लोच में स्वागत किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होने कहा कि जो लोग राजनीति स्वार्थ के चलते जातिवाद का जहर घोलते है उनका फरीदाबाद में आने का विरोध होना चाहिए। श्री भारद्वाज ने समस्त राजनीतिक दलों, समाजसेवियों व फरीदाबाद क्षेत्र की जनता से अपील की है कि हमारा फरीदाबाद 36 बिरादरियों का शहर है और शहर में सदैव अमन चैन बना रहता है व शान्तिपूर्ण माहौल में हम सभी रहते है जहां राज कुमार सैनी जैसे लोगों की जरूरत नही है क्योकि यह ऐसे स्वार्थी राजनेता है जो कि अपने निजी स्वार्थ के चलते किसी को भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है तो ऐसे लोगों के आगमन का मिलकर विरोध करना चाहिए।
श्री भारद्वाज ने कहा कि राज कुमार सैनी जैसे लोग अपने सम्बोधन में ऐसा जहर घोल देते है जिससे जातिवाद हिंसा भडकने का भय रहता है तो हम सभी को ऐसी स्थिति पैदा ही नही होने देनी चाहिए और राज कुमार सैनी के आगमन का विरोध करके उन्हें फरीदाबाद की अमन व शान्ति की पवित्र धरती पर कदम भी नहीं रखने देना चाहिए। अरविंद भारद्वाज ने प्रशासन से भी मांग की है कि वह ऐसे लोगों का फरीदाबाद में आगमन पर पाबंदी लगाये ताकि क्षेत्र में शान्तिपूर्ण माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के प्रोग्राम का बहिष्कार करने का आदेश जारी करे जो लोग जातिवाद सहित हिंसात्मक ब्यानबाजी कर समाज सहित क्षेत्र का माहौल खराब करते हैं।