Star Khabre, Faridabad; 03rd October : सैक्टर-15 स्थित श्रद्धा रामलीला में ताडक़ा वध और अहिल्या का उद्धार दृश्य का मंचन किया गया। इससे पूर्व रामलीला में विश्वामित्र अयोध्या आते हैं और राजा दशरथ से संतों के यज्ञों में विघ्र करने वाले राक्षसों का अंत करने हेतू राम और लक्ष्मण की मांग करते हैं, जिस पर राजा दशरथ भाव विभोर होकर कहते हैं कि ऋषिवर ये तो अभी बच्चे हैं यदि में स्वयं आपकी सेवा कर सकूं तो अपने आपको धन्य समझूंगा, लेकिन विश्वामित्र उन्हें बताते है कि राम लक्ष्मण कोई सामान्य प्राणी नहीं है। राजा दशरथ के किरदार में अजय खरबंदा ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर जनता का मन मोह लिया।
विश्वामित्र राम-लक्ष्मण को अपने साथ ले जाते हैं। रामलीला में ताडक़ा वध का दृश्य देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई वहीं राम के बचपन के रोल का पाठ कर रहे कुनाल चावला ने भी अपनी बात कौशलता से कह दर्शकों की तालियां बटोरी। इसके बाद राम द्वारा अहिल्या के उद्धार की दृश्य दिखाया गया। डायरेक्टर अनिल चावला के डायरेक्शन में चल रही रामलीला अब अपने यौवन पर आने लगी है तथा दर्शकों की भीड़ अब इस रामलीला में बढऩे लगी है।