Star Khabre, Faridabad; 05th October : सेक्टर 3 में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन राम जन्म ,राम हनुमान मिलन ,विश्वामित्र आगमन व् ताड़का वध का प्रसंग हुआ ।जिसमें प्रथम मनुष्य मनु व् उनकी धर्म पत्नी ने घनघोर तपस्या की ,जिसमे ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश ने उनको वरदान के लिए उनके पास आना पड़ा परंतु उनकी दोनों ने किसी से भी कोई वरदान नहीं माँगा तब तीनो ही देवो ने कहा कि या हमारी तपस्या नहीं कर रहे है ये तो नारायण की तपस्या कर रहे है ,तब भगवान नारायण ने उनकी तपस्या से खुश होकर उनसे वरदान मांगने को कहा तो उन्होंने भगवान नारायण से उन्हें पृथ्वी लोक में पुत्र के रूप में पाने का वरदान मांगा ,जिसे भगवान ने स्वीकार कर लिया ।भगवान ने पृथ्वी लोक में राम रूप में दशरथ के यहाँ जन्म लिया। जब राम का जनम हुआ तब सभी भक्त खड़े होकर जय श्री राम का जयजयकार करने लगे ।वहीँ हनुमान और राम जी के मिलन पर लोग भावविभोर हो गए ।रामलीला में तड़का वध के समय लोगो के द्वारा हर हर महादेव जय श्री राम के जयकार आपने आप में ही अलग माहौल प्रदशित कर रहा था ।इस आयोजन में चौधरी देवी सिंह ,मेहर चंद्र डागर ,भारत कालिया,कौशल ,हरपाल गौतम मौजूद रहे वही रामलीला कमेटी के प्रधान शिव सिंह मालिक ने लोगों को मोदी जी के स्वछता अभियान से जुड़ने का आग्रह किया और लोगो की अपने आस पास के इलाके को साफ रखने की सपथ दिलायी ।