Star khabre, Haryana; 6th November : राशन डिपो होल्डर को लेकर सरकार ने बड़े फ़ैसले लिए हैं। सरकार ने आदेश दिए हैं कि हर डिपो पर कैमरा लगाया जाएगा और हर डिपो की मॉनिटरिंग होगी इसके साथ ही राशन डिपो महीने के 30 दिन खुले रहेंगे। इस संबंध में मंत्री राजेश नागर ने कई और अहम फैसले किए हैं। बता दें कि प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ 32 लाख से ज्यादा परिवारों को मिल रहा है। प्रदेश में अभी 9,434 राशन डिपो है। जिनके माध्यम से गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है।
दरअसल, बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राज्यमंत्री राजेश नागर ने की। बैठक के दौरान मंत्री ने राशन डिपो पर खाद्य सामग्री के समय पर वितरण करने को लेकर निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे महीने राशन की दुकानें समय से खुलेंगी। अगर किसी राशन डिपो के बारे में किसी भी तरह की शिकायतें मिली, तो उसका लाईसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश नागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सर्दियों में दो बार राशन डिपो खोले जाएंगे। दिन में डिपो के खुलने का समय सुबह 8 से 12 तक होगा। वहीं शाम को 5 बजे से लेकर 8 बजे के दौरान राशन डिपो खोले जाएंगे। वहीं राशन वितरण में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजेश नागर ने कहा कि गरीबों को उनका हक समय पर मिले, हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता ये ही है। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि राशन वितरण प्रणाली में आने वाली कमियों को जल्द दूर किया जाएगा और समय पर राशन वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।
News Source : PunjabKesari