Shikha Raghav (Star Khabre), Faridabad; 23rd May : आज सुबह तडक़े एनएच-2 स्थित एक वकील की निर्माणाधीन इमारत नगर निगम के एसडीओ ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए ढहा दी। वकील का आरोप है कि नगर निगम तोडफ़ोड़ एसडीओ ने उनसे इमारत की एवज में पैसे की मांग की थी, मांग पूरी न होने पर एसडीओ ने आज सुबह यह कार्रवाई करते हुए उनकी इमारत पर पीला पंजा चला दिया है। एसडीओ ओपी मोर के खिलाफ वकील ने लिखित में पुलिस में शिकायत दे दी है।
आज तडक़े लगभग 4:00 बजे नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए दो नंबर निवासी एक वकील की निर्माणाधीन इमारत गिरा दी। गौरतलब है कुछ दिन पहले ही हमने अपने पाठकों को बताया था कि बडख़ल विधानसभा में नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ तोडफ़ोड़ की जा सकती है। इसी की में आज सुबह नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए लगभग 4:00 बजे दो नंबर स्थित एक इमारत को दहा दिया। इमारत के मालिक वकील तरूण भाटिया ने रिश्वत का आरोप लगाते हुए नगर निगम तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ ओपी मोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। निर्माणाधीन इमारत दो नंबर निवासी वकील तरुण भाटिया है का आरोप है कि इस निर्माण के बदले ओपी मोर ने मुझसे पैसे की डिमांड की थी, रिश्वत नहीं देने के कारण मेरे साथ एकतरफा कार्रवाई की गई है। जबकि मेरे दुकान के पीछे ही 1000 गज की एक इमारत बन रही है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रिश्वत न दिए जाने के कारण मेरे साथ यह कार्रवाई हुई है। मुझे इस बाबत पूर्व में कोई नोटिस भी नहीं दिया गया था। अधिवक्ता तरुण भाटिया ने इसकी शिकायत दो नंबर चौकी में कर दी है। इस बारे में जब ओपी मोर से बात की गई तो सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इमारत अवैध थी। नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आगे भी क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।