Star Khabre, Faridabad; 24th September : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 नम्बर में आज लक्ष्मन मूर्छित का अभ्यास किया गया। राम बने पंकज खरबंदा ने लक्ष्मन को मूर्छित देख कर जो विलाप किया वह देखने लायक था। राम ने रो रोकर एक एक संवाद को जब बोला तो वहां उपस्थित सभी कलाकार भावुक हो गये तथा तालियां बजा बजाकर राम के अभिनय को सराहा।
निर्देशक ने कहा कि रामलीला के मंच पर भावुक दृश्य दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं जिससे दर्शक सीन मे डूब कर उसमें खो कर सीन का समझते हैं और जब दर्शक कलाकार कला में डूब कर दृश्य देखने लगता ह,ै राम जी की लीला का संदेश तभी दर्शकों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार अभ्यास करवाया है। रामलीला के अंतिम दौर में सुरूपनखा का राम व लक्ष्मन से बार बार विवाह करने के प्रस्ताव का भी अभ्यास करवाया गया। सुरूपनखा बने मोहित ने अपने रोमाटिक सवांद बोलने की अदा और गाना गाकर राम व लक्ष्मन को रिझाने का बेहतरीन अभ्यास किया।