Star khabre, Entertainment; 21st April : पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिग बॉस 13 फेम हिमांशी अपनी प्रोफोशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार हिमांशी अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से चर्चा में आई हैं, उनका वो पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है। इस पोस्ट में हिमांशी ने उन लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है, जो पंजाबी हीरोइनों को गलत रास्ता दिखाते हैं। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में किसी शख्स का नाम नहीं लिया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा है।
हिमांशी खुराना का क्रिप्टिक पोस्ट
हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी नाम लिए पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स की पोल खोली है और उस पर जमकर अपना गुस्सा भी निकाला है। हिमांशी खुराना ने लिखा, ‘पंजाबी इंडस्ट्री में एक मूर्ख है, वो बेहद घिनौना, बेशर्म और बेकार इंसान है जो हमारे सभी स्टार्स के बीच घूमता है और दावा करता है कि वो उन्हें गानों और फिल्मों में काम दिलवाएगा।’
लड़कियों को कर रहा गुमराह
बिग बॉस 13 फेम हिमांशी ने आगे लिखा, ‘वो उनकी निजी जानकारी का दुरुपयोग करता है। मुझे पता चला कि वो लंबे समय से मेरे बारे में बात कर रहा है और ये कहकर नई लड़कियों को गुमराह कर रहा है कि सभी जाने-माने पंजाबी कलाकार उसके कंट्रोल में हैं। मैंने उसे हजार बार नजरअंदाज़ किया लेकिन वो नहीं बदला और इस बार मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक लड़की ने खास तौर पर मेरी टीम के जरिए मुझे उसके बारे में मैसेज भेजा।’
हिमांशी ने स्टार्स को किया अलर्ट
अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो मैं आपको याद दिला दूं, आप पर अभी भी मेरा पैसा बकाया है। मैंने आपसे इसके लिए नहीं कहा क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। मैंने आपको एक बार में 10 लाख रुपये उधार दिए थे। आप नई लड़कियों को यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि हिमांशी आपकी बात सुनती है। याद है जब आप लंदन में फंस गए थे? मैंने आपकी मदद की थी। आपके पास टिकट के लिए भी पैसे नहीं थे… सभी स्टार्स , कृपया सावधान रहें। मैं आपका नाम नहीं लिखना चाहती और आपको फुटेज नहीं देना चाहती, लेकिन आप किसी दलाल से कम नहीं हैं।
News Source : E24