STAR KHABRE, FARIDABAD; 6TH SEPTEMBER : पीएम नरेंद्र मोदी आज बदरपुर-मुजेसर मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. यह मेट्रो कॉरिडोर लगभग 13.5 किमी लम्बा है. इस कॉरिडोर के बीच 9 मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे. इस कॉरिडोर से रोज करीब दो लाख लोगों को फायदा मिलेगा. खास बात यह रही कि पीएम ने आज मेट्रो की सवारी की और आम सवारियों के साथ खूब सेल्फी भी खिंचवाई. पीएम मोदी ने आज मेट्रो की यात्रा की.
फरीदाबाद मेट्रो का उदघाटन करने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी की. मोदी जनपथ स्टेशन से फरीदाबाद के लिए सुबह 10 बजे रवाना हुए. पहले उनका हेलिकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था. अचानक पीएम को मेट्रो में देखकर लोग हैरान हुए. कई यात्रियों ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली. NCR से लगा हरियाणा का फरीदाबाद भी आज से दिल्ली मेट्रो से जुड़ गया. अब दिल्ली के बदरपुर से फरीदाबाद के मुजेसर तक भी मेट्रो जाएगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. हाल में फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की लिस्ट में शामिल किया गया है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 12 के HUDA ग्राऊंड पर गति-प्रगति रैली भी संबोधित की. लोगों के लिए मेट्रो रुट शाम 4 बजे खुलेगा. इस रैली में पीएम ने महत्वपूर्ण एलान करते हुए मजबूरी में नौकरी छोड़ने वाले जवानों को भी वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिलने का एलान किया. पीएम ने कहा कि VRS के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. सेना के हर जवान को OROP मिलेगा. बदरपुर से आगे 9 स्टेशन हैं जिनमें सराय, एनएचपीसी चौक, नेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़कल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरौंदा, बाटा चौक और एस्कार्ट्स मुजेसर स्टेशन शामिल हैं. आगे के दो स्टेशन एनबीसी और बल्लभगढ़ साल 2017 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. इस रैली को गति-प्रगति रैली का नाम दिया गया है जिसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री बीरेंदर सिंह, बाबुल सुप्रियो, कृषणपाल गुर्जर, हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा हरियाणा के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे.