Star Khabre, Faridabad ; 27th October : एक सप्ताह पहले क्राइम ब्रांच बड़खल में वकील केपी भाटी को शराब पिलाकर पीटने के मामले में एएसआइ सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में मामला दर्ज हुआ है। तीनों को पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी पहले ही निलंबित कर चुके हैं। बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी।
19 अक्टूबर की शाम फज्जूपुर निवासी एडवोकेट केपी भाटी एक व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने बड़खल क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी गए थे। उनके साथ कुछ महिलाएं भी थीं। केपी भाटी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार क्राइम ब्रांच परिसर में एएसआई सुरेश मलिक, सिपाही सोनू और सिपाही अमित मिले। बातचीत के दौरान केपी भाटी की तीनों पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद तैश में आकर तीनों पुलिसकर्मियों ने केपी भाटी को अंदर बंद कर लात-घूंसों से पीटा और जबरदस्ती शराब पिलाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने केपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मंशा से बीके अस्पताल में मेडिकल कराया। मेडिकल में डॉक्टर ने केपी को लगी कई ताजा चोटों का भी जिक्र कर दिया था। जिला बार एसोसिएशन की ओर से इस बारे में पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी से शिकायत की गई। उन्होंने एसीपी क्राइम राजेश चेची को मामले की जांच के आदेश दिए। एसीपी क्राइम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से केपी ¨सह के साथ मारपीट की पुष्टि हुई हैं। उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और महासचिव राजेश बैंसला ने संतोष जताया