Star Khabre, Faridabad; 08th June : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में वर्कशॉप का आयोजन यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटैक्नोलॉजी, एफईटी के द्वारा किया गया। वन्यजीन में अवैध व्यापार विषय पर इस वर्कशॉप का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद लोकल सेंटर के द्वारा किया गया। गोल वाइल्ड फॉर लाइफ स्लोगन के साथ आयोजित की गई वर्कशॉप में प्राकृतिक संसाधनों को बचाने, पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने पर चर्चा हुई।
वर्कशॉप में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद लोकल सेंटर के सेक्रेटरी श्री सुशील बजाज ने वन्यजीवन की सुरक्षा, एमआरआईयू के डीन रहे व एनआईटी कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर डॉ. एस.के.चक्रबर्ती ने नैनो पॉल्यूशन व एफआईई सदस्य श्री संदीप हांडा ने वन्यजीवन में अवैध व्यापार विषय पर लेक्चर दिया।
कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजीनियर जे.पी.सिंह ने कहा पर्यावरण की रक्षा व उसको स्वच्छ रखने के लिए जरूरी कदम उठाने का यही समय है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सब मिलकर इस उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में कार्य करने का प्रण ले। मानव रचना को पहले से ही इस दिशा में कार्य कर रहा है। शहर में सबसे बड़े पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हो या पर्यावरण को शुद्ध रखने की अन्य पहल, मानव रचना ने सक्रिय भूमिका निभाई है, ऐसे में हमें गर्व है कि हम संस्थान के साथ जुड़े हैं।
इस मौके पर मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि अब जरूरत आ गई है कि हम सभी पर्यावरण को शुद्ध रखने व वन्यजीवन में अवैध व्यापार को रोकने में सहयोग दे। तेजी से होते पर्यावरण में बदलाव के चलते बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करें। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने अपने कैपस में स्मार्ट सोलर एनर्जी सेंटर लॉन्च कर इस दिशा में कदम बढ़ाया है। यहीं नहीं बडख़ल के पुनरूद्धार के लिए भी मानव रचना सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में इंस्टीट्ूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद के चेयरमैन रहे जे.पी.मल्होत्रा, एमआरआईयू एफईटी के एगजीक्यूटिव डायरेक्टर व डीन डॉ. एम.के.सोनी मौजूद रहे।
वन्यजीवन में अवैध व्यापार विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
Leave a comment
Leave a comment