Star Khabre, Faridabad; 08th October : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डंडौत परिक्रमा का आयोजन श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा जोरशोर से किया गया। इस परिक्रमा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन डाबर व सुशील चौधरी ने प्रेम प्रकाश आश्रम गोपी कालोनी चौक से धूमधाम से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन डाबर व सुशील चौधर ने संयुक्त रूप से कहा कि डंडौत परिक्रमा जैसे कार्यक्रम हमारी परम्परा व संस्कृति को जीवित रखे हुए है और इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से हम सभी पुण्य के भागीदार बनते है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता धनेश अदलक्खा द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियो के रूप में आर के चिलाना, रोहित सिंगला, कमल लख्मी, विधुर सोगी, दिनेश सदाना, बृजमोहन ढींगडा , रतन लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता धनेश अदलक्खा ने कहा कि डंडौत परिक्रमा में हिस्सा लेने वाले सभी लोग पुण्य के भागीदार तो बनते ही है साथ ही साथ हमें और हमारी युवा पीढ़ी को सीख मिलती है क्योकि आज कंप्यूटर युग में हमारे युवा हमारी संस्कृति एवं परम्परा को भूलते जा रहे है पंरतु श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी ऐसा नहीं होने देगी और वह इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करके अपनी संस्कृति एव परम्परा को जीवित रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के सुभाष आहूजा, प्रवेश मेहता, परविन्द्र मल्होत्रा ने कहा कि दंडौत परिक्रमा पूरे शहर की मार्किट एवं बाजारो से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी सहयोगियो का वह आभार जताते है। इस अवसर पर संस्था के सुभाष आहूजा, प्रवेश मेहता, परविन्द्र मल्होत्रा, सतीश आहूजा, सन्नी नारंग, हेमन्त खुराना, सचिन शर्मा, संजय, शम्मी, देवा, लव किशोर ठक्क्कर, राजकुमार राज, पृथ्वी गांधी, बिट्टू आदि ने आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार जताया।