Shikha Raghav (Star Khabre), Faridabad; 29th July : नगर निगम चुनावों को लेकर की जा रही वार्डबंदी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को नगर निगम ने वार्डबंदी प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दी है। सूत्रों का कहना है कि सरकार के पास भेजी गई रिपोर्ट अगले सप्ताह अनुमोदित होकर वापिस नगर निगम आ जाएगी। इसके बाद नगर निगम रिपोर्ट को चुनाव आयोग के पास भेज देगा ताकि चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा सके। उम्मीद है कि चुनाव अक्टूबर माह में होंगे।
फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के इच्छुक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस लें। यदि सब कुछ ठीक रहा तो संभव है कि अक्टूबर माह में सरकार नगर निगम चुनाव संपन्न करा दे। इसके लिए निगम ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को नगर निगम वार्डबंदी के नोड़ल अधिकारी रवि सिंगला वार्डबंदी की रिपोर्ट लेकर सुबह चंडीगढ़ पहुंच गए और उन्होंने सरकार के पास वार्डबंदी की रिपोर्ट को अनुमोदन के लिए दे दी। सूत्रों का कहना है कि सरकार के पास से एक हफ्ते में रिपोर्ट अनुमोदित होकर वापिस आ जाएगी। इसके बाद यह रिपोर्ट हरियाणा चुनाव आयोग को भेजी जाएगी ताकि वह चुनाव कराने बारे अपनी चुनाव प्रक्रिया को शुरू कर सके। हरियाणा चुनाव आयोग रिपोर्ट आने के बाद एक महीने का समय वोटो का वार्डबंदी के हिसाब से डिविजन और नई वोट बनाने की प्रक्रिया के लिए देंगे और इसके बाद अगले 15 दिन वार्ड वाईज वोटों पर आपत्तियां सुनने के लिए समय दिया जाएगा। नई वोट बनाने, वोटों का विभाजन और वोट संबंधी आपत्तियां सुनने के लिए चुनाव आयोग कुल 45 दिन का समय लगाएगा और इसके बाद वह कभी भी चुनाव डिक्लेयर कर देगा। यदि सब कुछ इसी हिसाब से चला तो चुनाव अक्टूबर माह मे होने तय हैं।