Shikha Raghav, Faridabad; 13th December : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 14 से कई दिग्गज चुनाव लडऩे के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि भाजपा का कौन सा प्रत्याशी चेहरा बनेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस समर्थित प्रबल मजबूत दावेदार पूर्व हरियाणा मंत्री एसी चौधरी की पुत्रवधू रोनिका चौधरी और पूर्व पार्षद नरेश गौंसाईं माने जा रहे हैं। चूंकि कांग्रेस सिंबल पर चुनाव कराने से मना कर चुकी है तो इन दोनों उम्मीदवारों को ही कांग्रेस समर्थित माना जा रहा है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही इस वार्ड में एक दूसरे का कांटे की टक्कर देंगे।
अब यदि भाजपा उम्मीदवार की बात करें तो इस वार्ड से तीन नाम मुख्य रूप से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं जिसमें सरदार जसंवत सिंह, संदीप कौर और शिवम् खुराना शामिल हैं। इन तीनों ने भाजपा जिला कार्यालय में अपनी दावेदारी पेश कर टिकट की मांग की है। भाजपा नेता सरदार जसवंत सिंह पिछले कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए इस बार उन्हें प्रबल उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों की बात करें तो उनका तो कहना है कि भाजपा वार्ड नंबर 14 से सरदार जसवंत सिंह को ही अपना चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगी। अर्थात भाजपा सरदार जसवंत सिंह को वार्ड नंबर 14 से नगर निगम चुनाव का टिकट देगी। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सरदार जसवंत सिंह की बात करें तो सरदार जसवंत सिंह एक बार पहले भी चुनावी मैदान में अपना हाथ अजमा चुके हैं। फरीदाबाद नगर निगम का दूसरा चुनाव वह लड़े थे जिसमें उन्हें लगभग 1100 मत मिले थे। तब से फिर वह जनता की सेवा में लग गए और अब कई सालों बाद वह एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। जसंवत सिंह ने नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने समर्थकों के साथ मिलकर बडख़ल विधानसभा को चमकाने का काम किया था।
वहीं भाजपा नेत्री संदीप कौर भी भाजपा की टिकट के लिए अपनी ओर से दावेदारी पेश कर रही हैं। अब संदीप कौर की बात करें तो पहले माना जा रहा था कि यदि वार्ड नंबर 14 महिला वार्ड हो गया तो भाजपा संदीप कौर पर अपना कार्ड खेलेगी लेकिन वार्ड नंबर 14 के जनरल वार्ड घोषित होते ही संदीप कौर का नाम लिस्ट में पीछे हो गया और अब सरदार जसवंत सिंह भाजपा की पहली पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 14 से युवा भाजपा नेता शिवम् खुराना ने भी टिकट के लिए भाजपा कार्यालय में आवेदन किया है।
अब देखना यह है कि भाजपा किस प्रत्याशी को अपना चेहरा बनाकर मैदान में उतारेगी और भाजपा का वह चेहरा यानि वह प्रत्याशी कांग्रेस समर्थित दिग्गज प्रत्याशियों को मात दे पाएगा या नहीं।