Star Khabre, Faridabad; 27th December : नगर निगम के वार्ड नंबर 14 से पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी की पुत्रवधू रोनिका चौधरी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। रिटर्ननिंग अधिकारी एवं ज्वाइंट कमिश्नर महावीर प्रसाद ने उनका नामांकन स्वीकार किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी एवं युवा नेता विनय चौधरी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमति रोनिका चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने ससुर एवं पूर्व मंत्री श्री चौधरी के विकास पूर्ण लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना है। श्री चौधरी एवं वार्ड के लोगों ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी का निर्वाह करना मेरा कर्तव्य है और वह पूरी कोशिश कर अपने वार्ड के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।
श्रीमति रोनिका चौधरी के साथ मौजूद पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में केवल एक ही प्रयास किया है, वह है अपने क्षेत्र का समुचित विकास। विकास के बाद सभी रास्ते आसान हो जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में मंत्री पद पर रहते हुए फरीदाबाद में अनगिनत विकास कार्य करवाए। वह उद्योग, आबकारी एवं काराधान, बिजली तथा लोकल बॉडी जैसे बड़े विभागों के मंत्री रहे। इन विभागों में रहते हुए उन्होंने फरीदाबार को पूरे एशिया में औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर ना केवल स्थापित किया, बल्कि पूरे एशिया में फरीदाबाद को विशेष पहचान भी दिलवाई। इसके अलावा फरीदाबाद में विकास के हजारों कार्य भी उन्होंने करवाए हैं। आज उनके राजनैतिक विरोधी भी यह स्वीकार करते हैं कि जो कार्य श्री चौधरी ने करवाए, आज तक उन्हें कोई नहीं करवा पाया। इसलिए उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि रोनिका चौधरी को लोग अपना नुमांइदा चुनेंगे, ताकि विकास की लहर बहती रहे। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक चंदर भाटिया ने कहा कि आज वक्त की जरूरत है कि लोग धर्म, जाति, पाति एवं दल को छोडक़र विकास के कार्य करने वाले उम्मीदवार को अपना पार्षद बनाएं। इसलिए वार्ड नंबर 14 को रोनिका चौधरी के विकल्प के तौर पर ऐसा कोई उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा, जोकि उनके मुकाबले में खड़ा भी हो सके। युवा नेता विनय चौधरी ने भी लोगों से रोनिका चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।