Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : नगर निगम के वार्ड नंबर 26 से सर्वदलीय समर्थित पार्षद दल के उम्मीदवार व निवर्तमान पार्षद देवेन्द्र पहलवान के भतीजे लोकेश बैंसला का प्रचार प्रसार आज अशोका इंक्लेव में महिला टीम ने संभाला। महिलाओं ने घर-घर जाकर प्रत्याशी लोकेश बैंसला के लिए वोट मांगे। लोकेश बैंसला का चुनाव चिंह उगता सूरज है। महिलाओं ने लोकेश बैंसला का प्रचार करते हुए लोगों से कहा कि यदि आपने लोकेश बैंसला को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर निगम सदन भेजा तो वह पूरे वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाएगा। उन्होंने कहा कि लोकेश बैंसला जमीन से जुडा व्यक्ति है और वह पूरे वार्ड की समस्याओं से अवगत है। यदि उसे आपने शक्ति दी तो वह सभी समस्याओ को दूर कर वार्ड को सुंदर बनाने की दिशा में काम करेगा।
महिलाओं ने डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार के दौरान लोगों से अपील की कि आने वाली 8 जनवरी को उगते सूरज के निशान पर बटन दबाकर लोकेश बैंसला को सफल बनाएं, ताकि वह लोगों की सेवा में निरंतर जुटे रहें। लोगों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह लोकेश बैंसला को पार्षद बनाकर नगर निगम में अवश्य भेजेंगे। उन्हें पता है कि लोकेश बैंसला ही उनके असली व सच्चे पार्षद साबित हो सकते हैं। वहीं लोकेश बैंसला ने लोगों से जनसंपर्क किया और लोगों का समर्थन देखते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्रवासियों का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली जीत है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल और केवल लोकेश बैंसला का नहीं बल्कि वार्ड के हर बुजुर्ग, महिला, युवा का है और उन्हीं की ताकत उन्हें विजयी बनायेगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें इस बार अपना जनप्रतिनिधि चुनकर निगम सदन में भेजा तो वह लोगों के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और वार्ड 26 को विकास के मामले में अव्वल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।