Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : नगर निगम के वार्ड नंबर 32 से सर्वदलीय प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार मखीजा का चुनाव प्रचार दिनों दिन जोर पकड़ता जा रहा है। श्री मखीजा का चुनाव चिन्ह शंख है। श्री मखीजा सैक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं मवई गऊशाला के सरंक्षक हैं। गायों की सेवा करने वाले वीरेंद्र कुमार मखीजा वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं। यही कारण हैं कि उन्हें सैक्टर 14 के लोगों ने अपना प्रधान बनाकर जनसेवा करने का अवसर प्रदान किया है। इसमें वह पूरी तरह से सफल भी रहे हैं। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि सैक्टर 14 आज फरीदाबाद का सबसे पॉश सैक्टर बन चुका है। समाज के प्रति कार्य करने की लगन को देखते हुए ही वीरेंद्र कुमार मखीजा को वार्ड नंबर 32 के मतदाताओं ने अपना उम्मीदवार चुनकर मैदान में उतारा है।
श्री मखीजा ने आज अपने वार्ड के सैक्टर 14, 15, 15 ए, सैक्टर 16 के मकान नंबर 1 से 148 एवं 513 से 1113 तक जमकर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार मखीजा ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग के तौर पर अपने चुनाव अभियान को सफल बनाने की मांग की। श्री मखीजा का वार्ड में जगह जगह जमकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत हुआ । इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार मखीजा ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में वह पार्षद बनने के लिए नहीं बल्कि जनसेवक बनने के लिए आए हैं। उनका असल कार्य गऊमाता की सेवा एवं जनता के प्रति समर्पित बनकर कार्य करना है। उनका सभी से भाईचारा है, इसलिए उन्हें अपने लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। श्री मखीजा ने लोगों से अपील की कि आने वाली 8 जनवरी को शंख के निशान पर बटन दबाकर उन्हें सफल बनाएं, ताकि वह लोगों की सेवा में निरंतर जुटे रहें। लोगों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह उन्हें पार्षद बनाकर नगर निगम में अवश्य भेजेंगे। उन्हें पता है कि वीरेंद्र कुमार मखीजा ही उनके असली व सच्चे पार्षद साबित हो सकते हैं।