Shikha Raghav, Faridabad; 05th January : पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ने कहा है कि नगर निगम के वार्ड नंबर 16 से छत्तीस बिरादरी सर्मथित एवं सुशिक्षित प्रत्याशी एडवोकेट राकेश भड़ाना ही सही मायने में वार्ड नम्बर-16 को स्मार्ट वार्ड बना सकते हैं क्योंकि एडवोकेट राकेश भड़ाना में जनसेवा की भावना है और जनसेवा की भावना लेकर ही छत्तीस बिरादरी के समर्थन एडवोकेट राकेश भड़ाना को वार्ड नम्बर -16 से प्रत्त्याशी बनाया गया है अब क्षेत्र की जनता भी वार्ड नम्बर-16 की कायाकल्प करने के लिए ईमानदार ,सुशिक्षित प्रत्याशी राकेश भड़ाना को छाता के निशान बटन को दबा कर भारी मतों से जिताएं ताकि वह वार्ड नम्बर -16 स्मार्ट वार्ड बना सके। सैनिक कालोनी में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के समक्ष सी ब्लॉक ने समर्थन देने का ऐलान किया और राकेश भड़ाना को आशीर्वाद दिया कि वह राकेश भड़ाना को भारी मतों से जिताएंगे। इस अवसर पर प्रेम सिंह सहरावत , अनिल बत्रा, श्रवण गोयल, ज्योति ठाकुर , अमन तनेजा , विकास , संजय, दीपक चौधरी , राजेन्द्र पाली वाल, निदेशक महावीर सिंह , पूर्व निदेशक ओम निरंकार , राजू अरोड़ा , डालचंद जी, पप्पन, एम पी सिंह, आर पी सिंह , बी के बजाज , नरवाल जी , श्यामसुन्दर शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने एडवोकेट राकेश भड़ाना को भारी मतों से वहीं महिला समर्थकों ने भी सैनिक कॉलोनी में छतरियां हाथ में लेकर उनके लिए घर-घर जाकर वोट मांगे। चारों तरफ से हो रहे घेराव और माहौल को देखते हुए एडवोकेट राकेश भड़ाना वार्ड 16 से काफी आगे दिखाई दे रहे हैं। मंत्री जी के वरिष्ठ पुत्र विवेक प्रताप ने आज गांव बडख़ल में राकेश भड़ाना के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया और उनके लिए वोट मांगे। वहीं विजय प्रताप ने सैनिक कॉलोनी एवं एसजीएम नगर में सभाओं का आयोजन कर राकेश भड़ाना एडवोकेट को विजयी बनाने का आह़्वान किया। विजय प्रातप ने लोगों से आह्वान किया कि चुनाव चिन्ह् छाता के निशान पर वोट डालकर उनको भारी मतों से विजयी बनाएं। प्रत्याशी राकेश भड़ाना ने भी इस मौके पर कहा कि वार्ड 16 को विकसित और समस्या मुक्त वार्ड बनाकर रहुंगा और इसके लिए जो भी करना होगा करूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड 16 से लगा हुआ क्षेत्र सैनिक कॉलोनी, गांव नवादा, बडख़ल, भांखरी, एसजीएम नगर एवं सैक्टर-48 मेरा गृहक्षेत्र है और यहां पर विकास कराना मेरा नैतिक दायित्व है। राकेश भड़ाना के समर्थन में प्रताप भड़ाना, अतर सिंह, सद्दाम, शमशाद खान आदि ने वोट मांगे।