Shikha Raghav, Faridabad; 01st January : बडख़ल विधानसभा के वार्ड नंबर-17 में भाजपा प्रत्याशी ओपी गौड़ चुनावी दौड़ में काफी पीछे नजर आ रहे हैं। इस क्षेत्र में मतदाता ओमप्रकाश गौड़ यानि भाजपा प्रत्याशी को पसंद नहीं कर रहे, हमारे संवाददाता के क्षेत्र में सर्वे के अनुसार भाजपा वार्ड नंबर-17 की सीट गवां सकती है क्योंकि इस सीट पर छत्तीस बिरादरी समर्थित विजयपाल चंदीला और विकास भारद्वाज के बीच कडी टक्कर नजर आ रही है। वैसे इस वार्ड से बसपा की रुकसाना, निर्दलीय प्रवीण कुमार भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी ओपी गौड (ओमप्रकाश गौड़) की बात करें तो वह राजनीति में कोई खास रूतबा नहीं रखते। या यूं कह सकते हैं कि वह राजनीति की अभी नर्सरी क्लास तक भी नहीं पहुंचे हैं इसलिए उन्हें न तो चुनाव में वोट मांगना सही से आ रहा है और न ही लोगों से वह सही प्रकार से मिल पा रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो उनसे काफी नाराज भी है जिस कारण वह दूसरे प्रत्याशी को वोट देने का मन बना रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि ओपी गौड़ सामाजिक व्यक्ति नहीं है जिस कारण उन्हें समाज से जुड़े न तो मुद्दे पता हैं और न ही क्षेत्र का ज्ञान है। वह लोगों को ठीक से समझा ही नहीं पा रहे कि यदि लोगों ने उन्हें अपना वोट दिया तो वह पार्षद बनकर क्या करेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो भाजपा प्रत्याशी सिर्फ और सिर्फ बडख़ल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा की छवि पर अपना चुनाव जीतना चाहते हैं। खैर अब तक की रिपोर्ट के अनुसार बडख़ल विधानसभा में भाजपा वार्ड 17 की सीट गवां सकती है।
वहीं छत्तीस बिरादरी व पंचायती उम्मीदवार विजयपाल चंदीला दिन प्रतिदिन क्षेत्र में अपनी अच्छी पकड़ बनाते जा रहे हैं। जगह-जगह विजयपाल चंदीला का क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है और उन्हें समर्थन देने वाले मौजिज लोगों का काफिला बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा इस वार्ड में विकास भारद्वाज भी अच्छी पकड़ रखते हैं। इसलिए इस वार्ड में विजयपाल चंदीला और विकास भारद्वाज के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।
सर्वे वार्ड दर वार्ड : अगली कड़ी में पढ़े बडख़ल विधानसभा में कहां मजबूत और कहां कमजोर है भाजपा, अगली पड़ताल वार्ड नंबर-14 की।