Shikha Raghav, Faridabad; 03rd January : नामांकन के बाद से ही धुंआधार प्रचार में लगी वार्ड न 25 से भाजपा प्रत्याशी रीता अवाना को क्षेत्र में पूर्ण समर्थन मिल रहा है। रीता अवाना को जहां अपने पति व भाजपा नेता विनोद अवाना की छवि का फायदा पहुंच रहा है, वहीं उन्हें पूर्वांचली होने का भी लाभ मिल रहा है। पूर्वाचंल की होने के कारण रीता अवाना पूर्वांचली वोट बैंक रीता अवाना के साथ है। आज नगर निगम वार्ड 25 से रीता अवाना ने इस्माईलपुर गांव में डोर-टू डोर प्रचार किया, जहां लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ उनके पति विनोद अवाना भी साथ रहे। इस अवसर पर जनसमूह ने रीता अवाना व विनोद अवाना का फूलो की माला से स्वागत किया और रीता अवाना तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाये। लोगों का कहना था कि विनोद अवाना ने गांव के लोगों के कई काम करवाए है और वह जब भी विनोद के पास किसी काम के लिए गए हैं तो उन्होंने कभी मना नहीं किया। आज उनकी पत्नी हमसे कुछ मांगने आयी है तो हम उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे और उन्हें वोट, स्पोर्ट दोनों का पूरा पूरा आश्वासन देते है और यह चुनाव रीता अवाना नहीं बल्कि वार्ड का एक-एक महिला, पुरूष लड़ रहा है।
इस अवसर पर रीता अवाना ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी आधी जीत है। उन्होंने कहा कि वार्ड की बदहाली को देखते हुए ही मुझे चुनावी समर में उतारा गया है और मैं विश्वास दिलाती हूं कि अगर आपने मुझे पार्षद की ताकत दी तो आपको समस्याओं से रूबरू कभी नहीं होने दूंगी और जितनी अधिक सुविधाएं दे सकूं उसके लिए कृतसकल्प रहूंगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने रीता अवाना को विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर उनके साथ पप्पी चेयरमैन, प्रगट सिंह, विकास अवाना, विशाल अवाना, नकुल अवाना, मोनू कसाना, मनीष बैंसला, मनोज बैंसला, संदीप अवाना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।