Shikha Raghav, Faridabad; 30th December : नगर निगम चुनाव में वार्ड-26 से भाजपा प्रत्याशी अजय बैंसला के पक्ष में राजीव नगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजीव नगर के सैकडों लोगों ने उपस्थित होकर एक मत से अजय बैंसला को विजयी बनाने का प्रण लिया। इस नुक्कड़ सभा की सबसे खास बात यह थी कि राजीव नगर की गरीब जनता ने अपनी कमाई से एकत्र की गई धनराशि से मगाए गए लडड़ओं से अपने प्रिय नेता अजय बैंसला को तौला।
इस अवसर पर अजय बैंसला ने कहा कि आपके प्यार की वजह से ही वे 2010 में नगर निगम का चुनाव जीते थे क्योकि राजीव नगर करता है हमेशा नगर निगम चुनाव का फैसला। उन्होनें कहा कि आपके प्यार और अपनेपन ने हमेशा मुझे आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। अजय बैंसला ने कहा कि आज आपने मुझे जो लडडुओं से तौला है आपकी इस खून पसीने की कमाई को वो जाया नहीं जाने देगें। उन्होनें कहा कि आपकी सारी समस्याएं मेरी समस्याएं है। अजय बैंसला ने कहा कि राजीव नगर के 80 प्रतिशत काम पूरे हो चुके है और शीध्र ही यहां अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी जाएगी जैसे बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल,अच्छी सडक़े,सीवरेज की उचित व्यवस्था और पीने का स्वच्छ पानी। उन्होनें कहा कि विपक्षी कहते है यहां पैसा बांटेगें और वोट हमारी हो जाएगी लेकिन मुझे पता है आप ईमानदारी की मिसाल है और आप उनकी इस सोच को तमाचा मारोगे क्योकि यहां की पूरी जनता विकास के साथ है।
अजय बैंसला ने कहा कि आप मेरे रखवाले हो क्योकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। उन्होंने कहा कि आने वाली 8 जनवरी को कमल के चुनाव चिन्ह्र पर मोहर लगाकर आपने विकास,उन्नति और खुशहाली के द्वार को खोलना है। अजय बैंसला ने कहा कि आपके आर्शीवाद से यदि वो विजय होते है तो उनका आने वाले कार्यकाल में राजीव नगर एक अलग राजीव नगर होगा। उन्होनें कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास आप जब साथ रहेगें तो विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होनें कहा कि किसी की बातों में मत आना राजीवन नगर का हर शख्स विकास और भाजपा के साथ है। अजय बैंसला ने कहा कि मौका है विपक्षी पार्टी के लोगों की बोलती बंद करने का। आपने मुझे जीताकर नगर निगम सदन में भेजना है ताकि वे आपकी आवाज उठा सकूं। इस मौके पर हरिहा सिंह,बाबा,मनोज,राणा सिंह,फूल चन्द,सुमन सिंह,राजेन्द्र पाठक,जेपी शर्मा,राम इकबास,नवल शर्मा,राजू प्रसाद,धर्मनाथ सिंह,राजीव रंजन,रामचन्द्र लाला,रमेश ठाकुर,राजकिशोर पूर्व पार्षद, राजकिशोर,हरकेश्वर लाला,प्रभु प्रधान,सुरेश प्रधान व उदय लाला इत्यादि लोग उपस्थित थे।