Shikha Raghav, Faridabad; 30th December : नगर निगम चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद वार्ड नंबर-28 से निर्दलीय प्रत्याशी बिजेन्द्र वाल्मिकी का चुनाव प्रचार जोरों पर है। आज वार्ड में वाल्मीकि समाज ने एकत्र हो एक स्वर से प्रत्याशी बिजेन्द्र वाल्मिकी को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया। भारी संख्या में मौजूद समाज के लोगों ने प्रत्याशी बिजेन्द्र वाल्मिकी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें अपना भरपूर समर्थन देते हुए जहां विजयश्री का आर्शीवाद दिया वहीं घर-घर प्रचार अभियान में भी जुट जाने का आश्वासन दिया। प्रत्याशी बिजेन्द्र वाल्मिकी ने अपने भाषण की शुरूआत करने से पूर्व संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को नमन किया।
इस अवसर पर वाल्मिकी समाज की ओर से मिले अपार समर्थन से गद्गद् प्रत्याशी बिजेन्द्र वाल्मिकी ने कहा कि चुनाव समर की शुरूआत में ही वाल्मीकि समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसे भूला नहीं सकते और अगर उन्हें पार्षद बनने का मौका मिला तो वह समाज के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने कभी भी किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव की राजनीति नहीं की तथा छत्तीस बिरादरी व हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सर्वजन हिताय नारे के तहत वह समाज की सभी बिरादरियों को जहां पूरा मान सम्मान देंगे वहीं फरीदाबाद जिले में वार्ड नंबर 28 को विकास के मामले में स्मार्ट वार्ड बनाएंगे।