Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : नगर निगम चुनाव में वार्ड-33 से भाजपा प्रत्याशी धनेश अद्लक्खा को आज उनके कार्यालय पर आकर वार्ड के युवाओं ने अपना खुला समर्थन दिया। युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी धनेश अद्लक्खा से कहा कि वार्ड का एक-एक युवा उनके लिए हमेशा तैयार है और इस चुनाव में भी वह अपनी ऊर्जा, शक्ति और सार्मथ्य के साथ उनके साथ है। इस बार भी वार्ड का प्रत्येक युवा उन्हें नगर निगम सदन पहुंचा कर ही दम लेगा। युवाओं ने कहा कि धनेश अद्लक्खा एक सच्चे व ईमानदार छवि के नेता है, उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र का विकास करवाया है और लोगों के काम भी किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं, वह जब भी धनेश अद्लक्खा के पास आए हैं उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं से संबंधित शिक्षा, रोजगार, आर्थिक स्थिति से गरीब युवाओं की सदैव बढ़चढ कर मदद की है।
