Star Khabre, Faridabad, August 1st : इन्ट्रनेशनल काऊंसिल आॅफ ज्युरिस्ट की युवा विंग के प्रधान विकास वर्मा एडवोकेट को पंजाब एवं हरियाणा बार काऊंसिल ने काॅपटिव सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति बार काऊंसिल के चैयरमेन राकेश गुप्ता, वाईस चैयरमेन रजत गौतम, सचिव प्रवेश यादव, पूर्व चैयरमेन एवं हरियाणा प्रशासनिक कमेटी के चैयरमेन रनधीर सिंह बदरान एवं पंजाब प्रशासनिक कमेटी के चैयरमेन नरेन्द्र सिंगला द्वारा लाॅ भवन चण्डीगढ़ में की गई।
विकास वर्मा ने बताया कि यह फरीदाबाद बार के लिए बड़े ही गौरव कि बात है कि इतनी युवा अवस्था में यह बड़ी जिम्मेवारी है इससे सभी वकील भाईयों को लाभ होगा कि वकीलों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं, विकास योजनाएं तथा वकीलों की समस्याओं के लिए बार काऊंसिल द्वारा निदान समुचित तरीके से हो पाएगा तथा बार काऊंसिल द्वारा चालू कल्याणकारी योजनाआंे को सभी बार एसोसिएशन तक पहुँचाया जाएगा ताकि अधिक संख्या में वकील भाई योजनाओं का लाभ उठा सके। विकास वर्मा पूर्व में हरियाणा सरकार द्वारा सहायक एडवोकेट जनरल पद पर भी कार्य कर चुके हैं तथा वकील भाईयों के कल्याण के लिए हमेशा से सक्रिय रहे हैं। उनके कार्य को देखते हुए बार काऊंसिल ने यही बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है जिससे फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, मेवात, हथीन तक वकील भाईयों को बार काऊंसिल से संबंधित कार्य कराने में आसानी होगी। विकास वर्मा का फरीदाबाद लौटने पर युवा साथियों ने स्वागत किया तथा बार काऊंसिल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस नियुक्ति से सभी वकीलों में खुशी का माहौल है तथा जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित कर सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया जाएगा। इस मौके पर सीनियर अधिवक्ता आर.पी. वर्मा, डी.के. गुसाँई, जोगेन्द्र यधुवंशी, देवेन्द्र तेवतिया, सुखवीर अधाना, दिनेश चंदीला, प्रेमदत्त भारद्वाज, संजय वर्मा, वरूण शर्मा, राजेश खटाना, अंकुर गोसाँई, मुकेश कुमार, भरत वत्स आदि उपस्थित थे।
विकास वर्मा एडवोकेट को नियुक्त किया पंजाब एवं हरियाणा बार काऊंसिल ने काॅपटिव सदस्य
Leave a comment
Leave a comment