तिगांव क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर विधायक ने भाजपा सरकार के रवैये पर उठाए सवाल
Star Khabre, Faridabad; 14th July : सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में आयोजित विजिलैंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व तिगांव के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के बीच तिगांव क्षेत्र में बरती जा रही सरकारी उपेक्षा को लेकर जमकर नोकझोंक हुई। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री ने जैसे ही तिगांव क्षेत्र में विकास किए जाने के दावे किए, वैसे ही तिगांव के विधायक ललित नागर ने क्षेत्र की बदहाली को लेकर मंत्री पर सीधे वार किए। बैठक में जिले के विधायकों के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विधायक ललित नागर ने तिगांव क्षेत्र की बदहाली को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर से दो टूक शब्दों में कहा कि क्षेत्र की उपेक्षा अब सहन नहीं होगी। विधायक ललित नागर ने कहा कि एक ओर तो भाजपाई फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते है, जबकि दिल्ली में प्रवेश करते हुए स्प्रिंग फील्ड, सेक्टर-37, सराय, अनंगपुर डेयरी, ओम एंक्लेव आदि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे इलाके है, जहां गंदगी के अंबार लगे है और यह वह इलाके है, जहां से आए दिन विदेशी मेहमानों के अलावा देश के बड़े नेता और राजदूत आदि भी गुजरते है, लेकिन इस इलाके को मात्र इसलिए स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया जा रहा है क्योंकि वह विपक्षी विधायक ललित नागर के क्षेत्र में आते है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या मंत्री जी इस क्षेत्र से आप भी दो बार विधायक, पार्षद व अब मौजूदा सांसद रहते हुए केंद्र में राज्यमंत्री के औहदे पर विराजमान नहीं है। क्या आपका यह दायित्व नहीं बनता कि इस क्षेत्र को भी वही मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो, जो दूसरे विधानसभाओं में आप देने की बात कह रहे है। वहीं क्षेत्र में व्याप्त गंदे पानी की समस्या का मुद्दा उठाते हुए ललित नागर ने कहा कि आज समस्त तिगांव क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्र के दुर्गा गेट से श्याम कालोनी, कृष्णा कालोनी, ओम एंक्लेव, सेक्टर-91, दुर्गा विहार गेट तक दो-दो तीन-तीन फुट गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे वहां गंभीर बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने मंत्री महोदय के साथ बैठे हुए एक्सईएन श्याम सिंह को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विधायक के नाते इस अधिकारी को बीसों बार फोन कर चुके है, लेकिन इस सरकार में अफसरशाही इतनी ज्यादा हावी है कि वह एक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का फोन उठाने के भी जेहमत नहीं उठाते। उन्होंने बैठक में ही मंत्री पर हल्ला बोलते हुए कहा कि हाल ही में पिछले दिनों मेरे द्वारा जब धरना-प्रदर्शन के माध्यम से जनता की आवाज उठाई गई तो आपने ड्रामाबाज की संज्ञा दी, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जब सरकार क्षेत्र में विकास कार्य न करे तो विपक्ष के विधायक होने के नाते क्या वह अपनी आवाज बुलंद न करे ओर जनता को यूंही परेशान रहने दे। उन्होंने स्पष्ट लफ्जों में कहा कि वह सरकार से डरने वाले नहीं बल्कि एक लायक बेटे के की तरह क्षेत्र के प्रमुख प्रधान सेवक के रुप में लोगों के हक-हकूक की आवाज को उठाते रहेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद ज्वाइंट कमिश्रर अमरदीप जैन पर भी जमकर निशाना साधते हुए अशोका एंक्लेव पार्ट-2 स्थित गुरूद्वारे वाली गली में पिछले एक महीने से सीवरेज के ओवरफ्लो पानी से निजात दिलाने के लिए उन्होंने स्वयं कई बार उक्त अधिकारी पर फोन करके शिकायत दूर करने को कहा लेकिन सिवाए कोरे आश्वासन के आज तक उन लोगों को निजात नहीं मिली है। विधायक ललित नागर ने बैठक में पल्ला से बंसतपुर तक की टूटी पड़ी सडक व अन्य कई सडक़ों के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए।