Star khabre, Faridabad; 15th May : मंडल रोजगार अधिकारी अभिषेक ने बताया कि मण्डल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद द्वारा VG Events के तहत करियर टॉक का आयोजन किया जा रहा है; जिसमें मंडल रोजगार अधिकारी/ सहायक रोजगार अधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों/ युवा वर्ग को करियर से सम्बंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा। इन VG Events के शेड्यूल एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए निम्न माध्यमों द्वारा संपर्क कर सकते हैं; पता- कमरा न. 508-509, 5 वां तल, लघु सचिवालय, सेक्टर 12, फरीदाबाद | फोन न. 0129-2299958, ईमेल- : employmentfaridabad@gmail.com