Star Khabre, Faridabad; 20th March : सेक्टर – 8 सामुदायिक केंद्र में विधायक विपुल गोयल ने आज “ Golden Age People Community Health Center “ का उद्धघाटन किया । सबसे पहले तो गोल्डन ऐज पीपल संस्था के प्रधान महेश गुप्ता , तिलक राज शर्मा (चेयरमैन) , आर के शर्मा ( महासचिव) ने विधायक विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा अपने चुनावी क्षेत्र में कारए जा रहे कार्यों की सराहना की । गोल्डन ऐज पीपल संस्था के प्रधान महेश गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के समर्थन से सेक्टर 8 सामुदायिक केंद्र में निशुल्क गोल्डन ऐज पीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा रहा है जिससे असहाय लोगों को मदद मिलेगी । साथ ही महेश गुप्ता ने बताया कि इसीजी , ब्लड प्रैशर , बल्ड शुगर जैसी बिमारियों की फ्री जांच की जाएगी । साथ ही क्यूआरजी मेडिकेयर के प्रधान डॉ डीके बलूजा ने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से डॉक्टर को नियुक्ति किया गया है जो 10 AM बसे से 11.30 AM बजे तक सेक्टर 8 सामुदायिक केंद्र में लोगों का इलाज करने के लिए उपस्थित रहेगा , साथ ही उन्होने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य केंद्र बंद रहेगा ।
वहीं विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो डॉ डीके बलूजा (प्रधान क्यूआरजी मेडिकेयर) , महेश गुप्ता (प्रधान गोल्डन ऐज पीपल संस्था ) , तिलक राज शर्मा (चेयरमैन) , आर के शर्मा ( महासचिव) का धन्यवाद किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोल्डन ऐज होम , ये नाम ही अपने आप में बहुत कुछ कहता है यह एक उम्र का एसा पड़ाव होता है जब इंसान अपनी सारी जिम्मेदारियां पूरी करके अपने गोल्डन समय को व्यतीत करता है । उन्होने कहा कि गोल्डन ऐज होम द्वारा असहाय लोगों को मदद मिलेगी , जिनकी जिंदगी दूसरों पर निर्भर करती है जो आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण अपना इलाज और स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते । इस मोके पर कुलदीप भप्पा , एन के गर्ग , वजीर डागर , सुरेंद्र चौधरी , आरएस डागर , विष्णु गुप्ता , राज मदान , आर डी शर्मा , एमपी नागर ऋतिक शर्मा और बनवारी लाल गुप्ता मौके पर मौजूद थे ।