Star Khabre, Faridabad; 30 August : विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे (61.9 सेमी लंबाई) ने रविवार को जैन मुनि तरुण सागर महाराज की विश्व की सबसे ऊंची किताब (33 फुट लंबी) का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर ज्योति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी। सभी उनसे बात करने व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे। लंबाई में दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब साल 2009 से 2015 तक गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में लगातार 20 वर्षीय ज्योति के नाम है।
ज्योति ने बताया कि पहले सभी उन्हें छोटी हाइट के कारण चिढ़ाते थे ङ्क्षकतु गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम आने के बाद वह प्रसिद्ध हो गईं। अब सभी उन्हें देखना चाहते हैं और बात करना चाहते हैं। बिग बॉस सीजन-6 में वह सलमान खान के साथ दिखीं। वह अमेरिका में हारर स्टोरी फ्री शो होस्ट कर चुकी हैं। वह हर समय मेकअप में रहती हैं और अपना मेकअप खुद करती हैं। इस समय पत्राचार से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। एक भाई व चार बहनों में सबसे छोटी ज्योति के पापा किशन नागपुर में ट्रांसपोर्टर हैं। किशन ने उनको इलाज के लिए डाक्टरों को दिखाया तो पता चला कि हार्मोन की कमी के कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई। वह नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं और उनसे देश सुधार के बारे में बात करना चाहती हैं। उन्हें पिज्जा, नूडल्स और साउथ इंडियन खाना पसंद है। वह जापान, यूरोप, इटली, न्यूयार्क, टर्की देशों में घूम चुकी है। उन्होंने ज्योति आम्गे चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया है। इसके माध्यम से वह अपने जैसे बच्चों की मदद करेंगी और वृद्धाश्रम खोलेंगी।