Star khabre, Faridabad; 24th March : विश्व तपेदिक दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार की 2025 तक टीबी मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद विक्रम सिंह एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद तथा तेजिंदर सिंह मेमोरियल एवं इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से एक दिवसीय टी.बी. स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्राचीन बाल्मीकि मन्दिर 36 गज सेक्टर 3 बल्लभगढ़ में किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि जिला तपेदिक अधिकारी डॉक्टर हरजिंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को टी बी मुक्त करना है। प्रधानमंत्री जी का विजन एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग कैंपों के माध्यम से लोगों में टीबी जैसी बीमारी का पता चलता है, जिसका समय रहते इलाज कराने में मदद मिलती है।
स्वास्थ्य विभाग बादशाह खान सिविल अस्पताल की टीम के साथ-साथ जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न प्रोजेक्ट के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।