Star Khabre, Faridabad; 19th November : डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वैन कार चोरी कर काटकर बेचने वाले गिरोह के 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में वीरेंद्र, बलदेव और अजीज का नाम शामिल है। आऱोपी वीरेन्द्र बल्लबगढ़ के आदर्श नगर का, आरोपी बलदेव उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव ओसवाली का, आरोपी अजीज बल्लबगढ़ की सूबेदार कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी वीरेन्द्र और बलदेव ने वैन गाडी को चोरी कर काट कर आरोपी अजीज को बेच दिया था। तीनों आरोपी कबाडे का काम करते है। वीरेंद्र, बलदेव ने वैन को काट कर 48000/-रु में आरोपी अजीज को बेच दिया था आरोपी अजीज ने वैन को सिकन्द्राबाद में 53000/-रु में कबाडी को बेच दिया था। जिसे पहले भी कबाडे का सामान बेचते थे। कबाडी का सरकार के द्वार मान्यता प्राप्त कारखाना है। जिसने बताया कि आरोपियो ने छोटे-छोटे टुकडों में कबाडे को बेचा था जिसको कबाडी ने खरीदा था आरोपियो ने उसे नही बतया था चोरी की गाडी के पार्ट है। आरोपी वीरेंद्र, बलदेव से 19500/-रु और आरोपी अजीज से 20000/-रु नगद बरामद हुए है। तीनों आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।