Star khabre, Faridabad; 26th September : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रहे इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न एप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग व जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से अपना दायित्व निभा रहा है। मतदाताओं को जहां उनके घर द्वार पर मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया जा रहा है वहीं हर मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने व मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इन प्रयासों के तहत ही क्यू एप मैनेजमेंट कार्य रहेगा जिसकी सहायता से मतदाता मतदान दिवस पर घर बैठकर ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन की जानकारी हासिल कर सकेंगे। वोटर इन क्यू ऐप की सहायता से ऑनलाइन जानकारी हासिल कर मतदाता सुविधानुसार मतदान कर सकते हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार की जन जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, हरियाणा ने ‘वोटर इन क्यू’ नाम से लॉन्च की गई एप के माध्यम से मतदाता मतदान केन्द्रों पर लगने वाली लाईनों की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम से संबंधित आवश्यक जानकारी फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में अपडेट करेगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐप की सहायता से मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार ही मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। नि:संदेह इससे चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।