बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण का बोलबाला
एक नंबर-ई ब्लॉक में शुरू हुआ अवैध कब्जे का खेल
कब्जाधारियों ने सरकारी सपंत्ति को हानि पहुंचाकर खड़ी की दीवार
Shikha Raghav (Star Khabre), Faridabad; 13th July : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण का बोलबाला है। हैरानी वाली बात तो यह है कि जिन संस्थाओं के पदाधिकारी खुद भाजपा नेता हैं, उन संस्थओं ने भी अतिक्रमण को बढ़ावा दे रखा है। लगभग पिछले 10 साल से भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश भाटिया व्यापार मंडल एनआईटी के प्रधान हैं और इसी संस्था के कार्यालय ने सडक़ पर ही अवैध रूप से लैंटर डाला हुआ है। वहीं दूसरी ओर गत रात्री एक नंबर-ई ब्लॉक के एक पार्क में अवैध रूप से कब्जे का खेल शुरू हो गया है। कब्जा करने के लिए कब्जाधारियों ने सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाकर एक दीवार खड़ी कर दी है।
हरियाणा भाजपा सरकार जहां ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही, वहीं भाजपा के ही कुछ नेता उनकी इस छवि को खराब करने का कार्य कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश भाटिया जिस संस्था के पिछले लगभग 10 सालों से प्रधान पद पर विराजमान हैं, उस संस्था ने सडक़ पर ही लैंटर डाल रखा है। मजे की बात तो यह भी है कि इस संस्था में अब तक कई बार अधिकारियों के साथ बैठके भी होती रही हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया। हाल ही में इंकम टैक्स अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल प्रकोष्ठ एनआईटी की इसी कार्यालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में शहर के आला अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया। या फिर यूं कहिए कि भाजपा के नेता स्वयं इस संस्था के पदाधिकारी हैं, इसलिए अधिकारियों ने इस लैंटर की ओर ध्यान देना तक उचित नहीं समझा और अपनी आंखे मूंद ली। जिस सडक़ पर संस्था ने लैंटर डाला हुआ है, वह सडक़ मुख्य मार्ग को कार मार्केट से जोडऩे का कार्य करती है।
उधर दूसरी ओर एक नंबर-ई ब्लॉक के फव्वारे वाले पार्क में अवैध कब्जे का खेल शुरू हो गया है। कब्जाधारियों ने कब्जा करने के लिए सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचा कर पार्क में एक अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी है। पार्क की बाउंड्री पर लगी ग्रिल को काट कर कब्जाधारियों ने फैंक दिया और वहां एक दीवार खड़ी कर दी जोकि भविष्य में इस पार्क पर होने वाले कब्जे की ओर इशारा कर रही है।
इस संदर्भ में जब नगर निगम तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ ओपी मोर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। वह इस पार्क का मुआयना कराएंगे और यदि कोई अवैध रूप से दीवार बनी है, तो तोड़ दिया जाएगा। साथ ही सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।