Star khabre, Haryana; 1st December : हरियाणा में आए दिन आगजनी की घटना हो रही है कभी कार में तो कभी बस में लगने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच से सामने आया जहां श्रद्धालुओं से भरी निजी बस में भयंकर आग लग गई। चालक अमित ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग फतेहाबाद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार हिसार के आजाद नगर से प्राइवेट बस 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी। जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल के पास पहुंची तो अचानक बस में धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि बस का टायर जलने से आग फैली। चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तुरंत ही सवारियां भी नीचे उतर आई। सवारियों को दूसरी बस में डेरा रवाना किया गया।
News Source : PunjabKesari