Star khabre, Faridabad; 26th January : श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) स्थित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने झंडारोहण किया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली लेकिन इसको अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संविधान बनाया गया। इस संविधान को बनाने में डॉ भीमराव अम्बेडकर व अन्य महापुरुषों का बड़ा योगदान रहा। अब हमारे ऊपर यह जिम्मेदारी है कि देश की एकता एवं अखडंता को बनाए रखें। इसके लिए सभी को अपने कार्य सोच समझकर देशहित में करने चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्रों ने संस्कृत, हिन्दी एवं अंग्रेजी के माध्यक्ष से गणतंत्र, स्वाधीनता, स्वतंत्रता एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं कई छात्रों ने योग के माध्यम से विभिन्न मुद्राएं बनाकर एवं नृत्य द्वारा सभी में स्वतंत्रता के प्रति जोश भरा। सभी छात्रों एवं शिक्षकों को वस्त्र, स्टेशनरी एवं बैग प्रदान किए।