Star Khabre, Faridabad; 12th October : श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मामले में रविवार को आयोजित बैठक में चंदर भाटिया के भाई ने ही उनका समर्थन नहीं दिया। जी हां चंदर भाटिया के भाई जगदीश भाटिया श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मामले में चंदर भाटिया के साथ खड़े नहीं दिखाई दिए। फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला ने बताया कि चंदर भाटिया रविवार को आयोजित मीटिंग में जहां 110 सामाजिक संस्थाओं के समर्थन की बात कर रहे हैं, वहीं उनके सगे भाई जगदीश भाटिया तक इस मामले में उनके साथ मीटिंग में नजर नहीं आए।
ध्यान हो कि चंदर भाटिया ने तीन दिन पूर्व शुक्रवार को प्रैस में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वह रविवार एक-दो चौक जाम लगा कर मंदिर में प्रशासक नियुक्ति का विरोध करेंगे। वहीं साथ ही यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका व मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा राजनीति कर रहे हैं। इसलिए उनका पुतला भी रविवार को जलाया जाएगा। इन दोनों राजनेताओं के साथ जनरल रजिस्ट्रार का भी पुतला फूंकने का भी बयान जारी किया गया था लेकिन रविवार को ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इतना ही नहीं प्रैस विज्ञप्ति में दर्जन भर राजनैतिक नेताओं को विरोध बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था लेकिन रविवार को कुछ दो तीन नेताओं को छोड़ दिया जाए तो अन्य कोई नेता बैठक में शामिल नहीं हुआ। फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला ने बताया कि चंदर भाटिया धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जबकि इस मामले में उनका भाई भी उनका साथ नहीं दे रहा। जोगेन्द्र चावला ने बताया कि चंदर भाटिया लोगों को गुमराह करने करने का काम कर रहे हैं। जोगेन्द्र चावला ने कहा कि वह पहले भी कई बार कह चुके हैं कि इस वर्ष भी दशहरा हर वर्ष की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसलिए जनता गुमराह न हो और शांति बनाए रखे।