Star Khabre, Faridabad; 24th November : वोटर्स पार्टी के प्रदेश संयोजक सहीराम रावत ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर शनिवार को वोटर्स पार्टी दिल्ली जंतर मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना देगी एवं उसके पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चेतावनी ज्ञापन सौपेगी। सही राम रावत ने बताया कि इस चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से हम प्रधानमंत्री को अवगत करायेंगे कि पिछले काफी समय से संसद की गरिमा को कुछ स्वार्थी राजनेता खराब करने का प्रयास कर रहे है और संसद ठप्प हो रही है जो कि लोकतंत्र व संसद भवन का एक तरह से अपमान किया जा रहा है इसीलिए हमारी मांग है जो स्वार्थी राजनेता व सांसद संसद को भंग करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है उन्हें बर्खास्त किया जाये एवं उनके वेतन भत्तो को कम किया जाये क्योकि एक संसद का एक दिन का खर्चा लगभग करोडो रूपयो में होता है जो कि देश की जनता का है इसीलिए इन रूपयो को बर्बाद नहीं होने दिया जाये बल्कि उन सांसदो से ही मांगा जाये जो कि संसद को चलने में रूकावट बनते है।
सही राम रावत ने कहा कि देश की जनता सांसद चुन कर भेजती है और सांसद को चाहिए कि वह अपनी मान मर्यादा को बनाये रखते हुए संसद की गरिमा को समझे एवं उस की पूरी पूरी इज्जत करे। उन्होंने कहा कि जनता इसलिए चुन कर भेजती है तो कि संसद में उनकी समस्याओं को रखा जाये और उनका समाधान किया जाये पंरतु कुछ स्वार्थी राजनेता ऐसा ना करके बल्क् िअपने स्वार्थ सिधि के चलते संसद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे है जो कि वोटर्स राज नहीं बर्दाश्त करेगी और जल्द ही हमारी मांगों पर विचार या एक्षन नहीं लिया गया तो वोटर्स पार्टी संसद का घेराव करेगी।