Star khabre, Faridabad; 22nd January : रोजगार निदेशालय हरियाणा की सक्षम युवा योजना-2016 के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को मानदेय का कार्य उपलब्ध करवाया जाता है। यह जानकारी देते हुए उपमंडल रोजगार अधिकारी डॉ निकिता यादव ने बताया कि मानदेय के रूप में 6000/-रु० अधिकतम प्रतिमाह 60रु प्रति घंटा अधिकतम 100 घंटे तथा बेरोजगारी भत्ते के रूप में स्नातकोत्तर 3000/-रु० स्नातक-1500/-रु0 12वीं पास-900/-रु०। सक्षम युवा योजना-2016 के पंजीकरण हेतू www.hreyahs.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवायें।
उपमंडल रोजगार अधिकारी डॉ निकिता यादव ने बताया कि इस योजना के तहत स्नातकोत्तर / स्नातक तथा 12वीं पास प्रार्थियों को अपना नाम रजिस्टर करवाना होता है जिसकी शर्तें निम्न प्रकार से है-
आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए, आवेदक किसी भी सरकारी/ गैर सरकारी नौकरी में न हो, आवेदक किसी भी तरह के रोजगार जैसे-सार्वजनिक / निजी क्षेत्र/अर्ध सरकारी और स्व-रोजगार में शामिल नहीं होना चाहिए, आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक की आयु 18 से 35 अथवा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आवेदक रेगुलर पढ़ाई न करता हो, आवेदक सरकारी नौकरी से बरखास्त नहीं होना चाहिए। आवेदक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली पंजाबी व पटियाला विश्वविद्यालय व एचबीएसई, सीबीएसई, व आईसीएसई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से रेगुलर पढ़ा लिखा हो जो हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में स्थित हो।
उन्होंने आमजन से अपील कि सक्षम युवा योजना-2016 के पंजीकरण हेतू www.hreyahs.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवाकर इस योजना का भरपूर फायदा उठायें व अपने करियर को नई उचाईयों तक पहुंचने में सरकार की योजना का लाभ उठायें। किसी भी जानकारी के लिए उपमंडल रोजगार कार्यालय बड़खल, 5 जे पार्क, एनआईटी फरीदाबाद में सम्पर्क कर सकते हैं व दूरभाष नं-0129-4607786 पर जानकारी ले सकते हैं।