Star Khabre, Faridabad; 16th November : नगर निगम फरीदाबाद में आज नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों के प्रति निगम सभागार में एक विशाल प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर बालगुहेर ने की तथा मंच का संचालन श्रीनंद ढकोलिया ने किया। बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि यूनियन ने अपनी मांगों का 21 सूत्रीय एक मांग पत्र प्रशासन दे रखा है, मगर अभी तक प्रशासन ने यूनियन से बातचीत नहीं की है, यूनियन चाहती है कि प्रशासन कर्मचारियों की मांगों पर बैठकर बातचीत द्वारा समस्याओं का निवारण करें, मगर प्रशासन बातचीत करने को तैयार नहीं है, इसलिए मजबूर होकर यूनियन को आन्दोलन तेज करना पड़ रहा है। श्री बालगुहेर ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने जो कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी कर रही है, सरकार को वादे याद दिलाने के लिए 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में चेतावनी रैली में नगर निगम के कर्मचारी शामिल होगें।
सोमपाल झिझोटिया, सुरेश कुमार उज्जीनवाल ने कहा कि 2014 के चुनाव में बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों के लिए कहा था कि कच्चे कर्मचारियों का वेतन 15 हजार रूपए लागू करेगें, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारी सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे है कि सरकार कब 15 हजार रूपए वेतन करेगी। अन्य के अलावा देवेन्द्र मंझावली, रगबीर चौटाला, दान सिंह, राजबीर चिन्डालिया, अनिल भण्डारी, कृष्ण चिन्डालिया, बल्लू प्रधान, महेश मंगू, देशराज डाबर, केदाराकीर, विजयपाल चिन्डालिया, नानकचंद खैरालिया, जितेन्द्र छाबड़ा, सतबीर, नैन सिंह, आजाद, विनोद सौदे, हरीश, राकेश, सुखबीर मौर्य, जसबीर चौहान, धीरज बेनीवाल, इन्द्रपाल, दीपक, सतबीर तमौली, महिला नेता माया, ममता, कमलेश, बाला, वीना, किरण आदि ने सम्बोधित किया।