Star Khabre, Faridabad; 22nd August : समस्याओं से दुखी एनएच 2 ई ब्लाक के लोगों ने भविष्य में नगर निगम प्रशासन को किसी भी प्रकार का टैक्स ना देने का निर्णय लिया है। समस्याओं से परेशान ब्लाक के सैंकड़ों लोगों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ब्लाक के लोगों ने कहा कि पिछले 11 महीनों से सीवर, पानी व सडक़ की बदहाली पर ई ब्लाक आंसू बहा रहा है। पूरे क्षेत्र में सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में बैक मार रहा है। सडक़ के स्थान पर पूरे ब्लाक में गड्डे ही गड्डे हैं और पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है। इस संदर्भ में पिछले 11 महीनों से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, मगर इन समस्याओं की ओर ध्यान देने की जहमत कोई अधिकारी नहीं उठा रहा । यहां तक कि ब्लाक के निवासियों ने आज अपने क्षेत्र को नरक की संज्ञा तक दे डाली।
यहां बता दें कि २ नंबर ई ब्लाक में ही भाजपा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष आनंद कांत भाटिया एवं मंडल अध्यक्ष भी इसी ब्लाक के निवासी हैं। इसके बावजूद लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इन लोगों ने अपनी व्यथा से क्षेत्र की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा को भी कई बार अवगत करवाया है। अधिकारी लोगों के साथ साथ विधायक को भी केवल कोरे आश्वासन ही देते आ रहे हैं। इस मामले की शिकायत सीएम विंडों पर भी शिकायत की जा चुकी है। इससे दुखी होकर आज लोग नगर निगम आयुक्त से मिले और उनके समक्ष अपनी शिकायत रखी। आयुक्त ने मौके पर क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को बुलाकर ब्लाक की समस्याओं को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीमति आशा भाटिया, आनंदकांत भाटिया, ईशान राव, विजय भाटिया, सन्नी भाटिया, गुलशन भाटिया, जगदीश भाटिया, वासुदेव भाटिया, सतीश भाटिया, चंदा भाटिया, ईश्वर अग्रवाल, सुरेश भाटिया, राजू टीएमबी, नीरज भाटिया, ज्योति भाटिया, सुदेश मल्होत्रा एवं योगराज भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।