Shikha Raghav, Faridabad; 03rd January : समाजसेवी प्रवीण के निधन पर आज वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश ढींगरा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रवीण अरोड़ा भाजपा के कर्मठ, सच्चे, ईमानदार कार्यकर्ता थे। वह गरीबों के लिए एक मसीहा थे, उनके जैसे पुण्यआत्मा की कमी हमेशा समाज को खलती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रवीण भाजपा के एक सच्चे सिपाही थे जिन्होंने भाजपा को राहुल कालोनी में मजबूती देने का काम किया और भाजपा को राहुल कालोनी में बढ़त दिलाई। वार्ड 15 से ओमप्रकाश ढींगरा के चुनाव प्रचार में भी प्रवीण ने भाजपा के एक सिपाही व कर्मठ कार्यकर्ता की तरह राहुल कालोनी में कमान संभाल रखी थी। आज उनके जाने से भाजपा को जो क्षति पहुंची है, उसे कोई पूरा नहीं कर सकता। भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश ढींगरा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रवीण के चले जाने की भरपाई तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन उनके सपने को साकार करने की वह पूरी कोशिश करेंगे। इस पर वहां के प्रधान ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि प्रवीण का सबसे बड़ा सपना राहुल कालोनी में विकास कार्य करवाना था, उनको सच्ची श्रद्धांजलि राहुल कालोनी का संपूर्ण विकास करके दी जा सकती है, यदि जनता ने उन्हें इस निगम चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि चुना तो वह राहुल कालोनी को एक स्मार्ट कालोनी बनाएंगे और प्रवीण के सपने को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि पेश करने की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश ढींगरा राहुल कालोनी में जनसंपर्क अभियान के लिए ढोल लेकर पहुंचे लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि प्रवीण अरोड़ा की हालत काफी गंभीर है तो भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश ढींगरा